इस्रो (ISRO) के वैज्ञानिकों ने श्री श्री के साथ अंतरिक्ष के एक नए आयाम का पता लगाया | ISRO scientists explore a new dimension of Space with Gurudev
आध्यात्मिकता और मानवीय मूल्य | Published: | 1 min read
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने १००० से अधिक इस्रो (ISRO) के वैज्ञानिकों को स्पेस एप्लीकेशन सेण्टर (Space Applications Centre) के व्याख्यान के दौरान अहमदाबाद में सम्बोधित किया।
यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने १००० से अधिक इस्रो (ISRO) के वैज्ञानिकों को स्पेस एप्लीकेशन सेण्टर (Space Applications Centre) के व्याख्यान के दौरान अहमदाबाद में सम्बोधित किया।
इस्रो के (ISRO) स्पेस एप्लीकेशन सेंटर ( Space Applications Centre – SAC) में अपने व्याख्यान अंतरंग की यात्रा (Journey to Inner Space) में गुरुदेव ने कहा “ भौतिक पदार्थ, तत्व का ज्ञान विज्ञान है, स्वयं का ज्ञान अध्यात्म है। ध्यान करने से प्रत्युत्पन्नमतित्व (प्रजेंस ऑफ़ माइंड) जागृत होता है, आपकी ऊर्जा और सृजनात्मक, अभिनव मनोवृति का विकास होता है तथा स्वयं के अन्तःप्रज्ञा की योग्यता में बढ़ोतरी होती है। ”
उन्होंने साथ में यह भी कहा “ इस्रो (ISRO) और अध्यात्म दोनों में एक समानता है की वे एक ही ‘तत्व’ पर काम करते हैं – आप भौतिक तत्व पर और मैं आंतरिक तत्व पर। ”
Over 1000 @isro scientists explore a different dimension of Space during an interaction & meditation at their Space Application Center. pic.twitter.com/VPkRnUm5JI
— Gurudev Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) August 10, 2017
यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English