आर्ट ऑफ लिविंग संस्था सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी | The Art of Living Will Approach The Supreme Court

आध्यात्मिकता और मानवीय मूल्य | Published: | 1 min read


आर्ट ऑफ लिविंग संस्था सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी | The Art of Living Will Approach The Supreme Court  

हम अपने बयान पर कायम हैं कि आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था ने कोई भी हानि नहीं पहुंचाई है। माननीय न्यायाधीश का निर्णय मिथ्या और असमर्थनीय है। हमारे निवेदन, प्रस्तुति को कतई भी विचार में नहीं लाया गया है।

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

बेंगलुरू, India
७ दिसंबर,२०१७

हम अपने बयान पर कायम हैं कि आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था ने कोई भी हानि नहीं पहुंचाई है। माननीय न्यायाधीश का निर्णय मिथ्या और असमर्थनीय है। हमारे निवेदन, प्रस्तुति को कतई भी विचार में नहीं लाया गया है।

यह ध्यान देने की बात है कि निर्णय देने से पूर्व न्यायपीठ से एक माननीय न्यायाधीश ने स्वयं को जांच प्रक्रिया से बाहर कर लिया था।

हम माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि वहां हमें अवश्य न्याय मिलेगा।

संबंधित लेख – एनजीटी में आर्ट ऑफ लिविंग के खिलाफ आरोपों का समर्थन करने के लिए कोई डेटा नहीं | No data to support allegations against The Art of Living at the NGT

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English