श्री श्री ने सीकर में 50,000 छात्रों से कहा : विश्व को प्यार से जीतने की कला सीखें | Learn the Art of Winning the World with Love: Gurudev tells 50,000 students in Sikar

सेवा और सामाजिक कार्यक्रम | Published: | 1 min read


श्री श्री ने सीकर में 50,000 छात्रों से कहा : विश्व को प्यार से जीतने की कला सीखें | Learn the Art of Winning the World with Love: Gurudev tells 50,000 students in Sikar  

विश्व के मानवतावादी गुरु एवं आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रवि शंकर जी अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान मानसिक स्वास्थ्य के उभरते संकट, विद्यार्थियो में पढ़ाई के दबाव के कारण कुंठित होता विकास, तनाव से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान का अभाव और इन सबसे निकलने के लिए व्यावहारिक रास्ते बताए। वे ५०००० विद्यार्थियों से चर्चा कर रहे थे। उन्हौने विद्यार्थियो को सशक्त ध्यान भी करवाया। केरियर संबंधी सुझाव, रिश्ते तथा मन और ध्यान पर बहुत सारी बातें की।

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

सितम्बर २१, २०१८
सीकर, राजस्थान ,भारत

विश्व के मानवतावादी गुरु एवं आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रवि शंकर जी अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान मानसिक स्वास्थ्य के उभरते संकट, विद्यार्थियो में पढ़ाई के दबाव के कारण कुंठित होता विकास, तनाव से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान का अभाव और इन सबसे निकलने के लिए व्यावहारिक रास्ते बताए। वे ५०००० विद्यार्थियों से चर्चा कर रहे थे। उन्हौने विद्यार्थियो को सशक्त ध्यान भी करवाया। केरियर संबंधी सुझाव, रिश्ते तथा मन और ध्यान पर बहुत सारी बातें की।

50000 students interacted with Gurudev Sri Sri Ravi Shankar at Art of Living_s _Utsah_ in Sikar, Rajasthan

इस वार्तालाप को सीकर के स्टेडियम में “स्प्रेडिग स्माईल केंपेन” के तहत आयोजित किया गया।

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar interacted with students and faculty at Mody University in Rajasthan on Sep 20, 2018

२० सितम्बर को गुरुदेव ने मोदी विश्वविद्यालय में ५००० विद्यार्थियों को भी संबोधित किया। उन्हौने कहा कि विद्यार्थिये को अपने अंदर से वैमनस्य दूर करते हुए समस्त विविधता और वैचारिक अंतर को स्वीकार करना चाहिये। गुरूदेव ने विद्यार्थियो को चुनौती दी कि वे अपनी कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी से मिलें, मित्र बनाएँ। मतभेदो से परे होकर यह कार्य करें।

“उन लोगो से आगे बढ़कर हाथ मिलाएँ जो आपको पसंद नही करते हैं, फिर देखिए आपके अंदर बदलाव आएगा।” इस अवसर पर गुरूदेव ने कहा – “यदि हमने जीवन जीने की कला सीख ली तो हर कोई हमारे अनुसार जीएगा।”

इन दिनों गुरूदेव २० से २३ सितम्बर तक राजस्थान यात्रा पर है।

इससे पूर्व २०१६-१७ में कोटा और सीकर के दो लाख विद्यर्थियो ने स्प्रेडिंग स्माईल केंपेन के तहत अंदरूनी शांति और बाहरी जोश के लिए ध्यान किया था। लगभग ४०००० IIT/NEET कोचिंग के विद्यार्थियो ने आखरी १ महीने में (ऑगस्ट २०१८) आर्ट ऑफ लिविंग के ध्यान सत्र का अनुभव स्प्रेडिंग स्माईल केंपेन के अंतर्गत किया।

स्प्रेडिंग स्माईल केंपेन के बारे में

स्प्रेडिंग स्माईल केंपेन एक एसी मुहीम है जिसमें कभी खत्म नही होने वाली मुस्कुराहट, आत्मविश्वास और डर से मुक्त मन के लिए एक अभियान युवाओं के लिए चलाया जा रहा है।

यह तब प्रारंभ हुआ था जब कोटा के संस्थानों से विद्यार्थियों की खराब तस्वीर उभरी थी। एक ऐसा शहर जिसने देश को आई आई टी और मेडिकल के कई विद्यार्थी दिए। आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयं सेवकों ने कोचिंग इंस्टीटूट्स, विद्यार्थियों से उनकी समस्याओं पर बातचीत की, शिक्षकों से बात की और जाना कि १६-१७ साल के बच्वों पर किस तरह का दबाव है और उसके चलते कैसे उन्हें अपने सपनों को अधूरा छोड़ना पड रहा है फिर इस अभियान की आधारशीला रखी गई।

भाषांतरित ट्वीट


विश्व शांति दिवस #InternationalDayOfPeace के मौके पर राजस्थान के सीकर में विश्वविद्यालयों और स्कूलों के ६०,००० छात्रों से बातचीत की। बाहरी शांति तभी संभव है, जब आंतरिक शांति हो और आंतरिक शांति बनाने का तरीका ध्यान और सेवा का दृष्टिकोण यही है।


भाषांतरित ट्वीट


राजस्थान के सीकर में सभी गर्ल्स कॉलेज @ModyUniversity के छात्रों और फैकल्टी को संबोधित किया। इस खूबसूरत परिसर को बनाने और मूल्य आधारित तकनीकी शिक्षा लड़कियों को प्रदान करने के लिए श्री आर.पी. मोदी को बधाई।


यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English