गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी गुजरात बाढ़ पीड़ितों से मिले | Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Meets Gujarat Flood Victims
सेवा और सामाजिक कार्यक्रम | Published: | 1 min read
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने गुजरात के बानसकांठा में थरा और धानेरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों से मुलाकात की।
यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English
नदी का मार्ग निर्बाध बनाए रखना सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सरकार से अनुरोध किया
अहमदाबाद, गुजरात
१० अगस्त, २०१७
गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर ने आज गुजरात के बनासकंठा में थरा और धानेरा के बाढ़ प्रभावित
क्षेत्रों के पीड़ितों से मुलाकात की।
आर्ट ऑफ लिविंग २४ जुलाई, २०१७ से गुजरात के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में काम कर रहा है। अपने
स्वयंसेवकों के नेटवर्क माध्यम से संगठन ने ४८ गांवों और अत्यधिक प्रभावित बनासकंठा,
पाटन और सुरेंद्रनगर जिलों में अब तक १.२७ लाख खाद्य पैकेट, १५,००० राशन किट (जिससे
चार सदस्यों वाले परिवारों का १० दिनों तक पेट भरा जा सकता है), १०,००० कंबल और
अनेक ट्रक भर कर कपड़े वितरित किए हैं। संगठन अब सतत राहत केंद्र एवं दीर्घकालिक
पुनर्वास उपायों की योजना बना रहा है।
अपनी यात्रा के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में, गुरुदेव ने उन स्वयंसेवकों के प्रयासों की
सराहना की जो हजारों प्रभावित लोगों को राहत पैकेज तैयार कर वितरित करने के कार्य में
रात-दिन लगे हुए हैं। “हम गुजरात के लिए राहत (ट्रॉमा रिलीफ) कार्यक्रम तैयार करेंगे और
एक व्यापक नदी पुनरुद्धार परियोजना प्रारंभ करेंगे। नदी के आस-पास के क्षेत्रों (कैचमेंट) में
अतिक्रमण के कारण बाढ़ आई है।‘’
उन्होंने आगे कहा कि ‘’पेड़ लगाने और नदियों का पुनरुद्धार करने से ऐसी परिस्थितियों से
बचा जा सकता है।‘’
उन्होंने नदी का मार्ग निर्बाध बनाए रखना सुनिश्चित करने के लिए सरकार से अनुरोध
किया।
तुरंत कार्रवाई कर एक बड़ी आपदा रोकने के लिए गुरुदेव ने स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की
सराहना की। सरकार द्वारा सही समय पर जारी चेतावनी के कारण ही निचले इलाकों में
रहने वाले हजारों लोगों को बाढ़ आने से पहले निकालने में मदद मिली।
Visit to flood-affected areas in Gujarat
भाषांतरित ट्वीट्स –
अपनी यात्रा के दौरान थरा और धानेरा के बाढ़-प्रभावित क्षेत्र, जहां पर आर्ट ऑफ लिविंग
राहत कार्यों में सक्रीय है, में ग्रामीणों से मिले। #GujaratFloods
प्रभावित क्षेत्रों में अथक रूप से काम कर रहे आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवकों द्वारा
१,२०,००० खाद्य पैकेट्स और ट्रक भर कर सामग्रियों की आपूर्ति की गई। #GujaratFloods
सूरत से ५०० आर्ट ऑफ लिविंग स्वयंसेवकों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए १ करोड़ से
ज्यादा राशि की १५ ट्रक राहत सामग्री भेजी। #GujaratFloods
आर्ट ऑफ लिविंग उन स्वयंसेवकों पर गर्व करता है जो परीक्षा की इस घड़ी में भी साहस
और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए सहायता के लिए तुरंत सक्रिय हो गए।
#GujaratFloods
मैं माननीय मुख्य मंत्री श्री विजय रूपाणी एवं उनकी टीम को आपदा से निपटने में अद्भुत
प्रभावकारिता का प्रदर्शन करने के लिए बधाई देता हूँ। #GujaratFloods (१)
मैं पहली बार देख रहा हूं कि कोई शिकायत नहीं कर रहा है बल्कि इसके बजाय, लोगों ने
प्राप्त सहायता के लिए आभार व्यक्त किया है। #GujaratFloods (२)
माननीय भूपेंद्र सिंह एवं माननीय चौधरी शंकर द्वारा समय पर किए गए हस्तक्षेप ने
हजारों लोगों की जान बचाई। उनका समर्पण अनुकरणीय है। #GujaratFloods
आर्ट ऑफ लिविंग, गुजरात में कई मोर्चों पर काम कर रहा है। आर्ट ऑफ लिविंग ने अब तक २ लाख किसानों को जैविक खेती में प्रशिक्षित किया है और बीज बैंक स्थापित किए हैं। इसके अलावा नि:शुल्क विद्यालय स्थापित किए हैं जिनसे १५०० से ज्यादा बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। आर्ट ऑफ लिविंग ने अब तक दस लाख से ज्यादा पेड़ भी लगाए हैं। संगठन ने पूर्व में अनेक राहत कार्यों (ट्रॉमा-केयर) जैसे कि २००१ में भूकंप तथा २००६ में सूरत में आए बाढ़ के लिए सहायता कार्य भी किए हैं।
यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English