गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने कश्मीर संघर्ष के लिए सुलह की मेजबानी की | Gurudev Sri Sri Ravi Shankar hosts reconciliation meet for Kashmir conflict

शांति की पहल | Published: | 2 min read


गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने कश्मीर संघर्ष के लिए सुलह की मेजबानी की | Gurudev Sri Sri Ravi Shankar hosts reconciliation meet for Kashmir conflict  

श्री श्री ने कश्मीर को दिया पैगाम-ए-मोहब्बत का संदेश : इस कार्यक्रम में मारे गए आतंकवादियों के परिवार, क्रॉस फायरिंग से प्रभावित परिवार और पूरे भारत से सेना के शहीदों के परिवार के साथ उपस्थित थे। २०० प्रभावित परिवारों के प्रतिनिधि, जो सुदूर कश्मीर से यात्रा कर बैंगलुरू इस कार्यक्रम हेतु पहुँचे थे उनमें ६० महिलाएँ भी थी।

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

श्री श्री ने कश्मीर को दिया पैगाम-ए-मोहब्बत का संदेश

  • मारे गए आतंकियों, सेना कर्मियों और आम कश्मीरियों के परिवारों को एक मंच पर लाया गया।
  • महिलाओं सहित २०० प्रभावित परिवार कार्यक्रम में शामिल हुए।

चलो कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाते हैं।

नवम्बर १०, २०१७
बैंगलुरू, भारत

गुरूदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने आर्ट ऑफ लिविंग के अंतरराष्ट्रीय केन्द्र, बेंगलुरु में कश्मीर में चल रहे संघर्ष के पीडितों के सम्मेलन का आगा़ज किया जिसमें पैगाम-ए-मोहब्बत के तहत कई तरह से भावनात्मक आदान-प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में मारे गए आतंकवादियों के परिवार, क्रॉस फायरिंग से प्रभावित परिवार और पूरे भारत से सेना के शहीदों के परिवार के साथ उपस्थित थे। २०० प्रभावित परिवारों के प्रतिनिधि, जो सुदूर कश्मीर से यात्रा कर बैंगलुरू इस कार्यक्रम हेतु पहुँचे थे उनमें ६० महिलाएँ भी थी।

यह सचमुच में एक दिल को छू लेने वाला पल था कि परिजनों ने अपने अपने दर्द बयान किए और जिसने उनके परिजन छीन लिए उस आतंकवाद की संस्कृति को त्यागने की अभिव्यक्ति दी।

इस अवसर पर गुरूदेव ने कहा, ‘‘जब परिवार हिंसा के शिकार हों तब उन्हे क्षमा के भाव से आगे आना चाहिये और तभी एक अहिंसात्मक समाज का निर्माण हो सकता है। मुझे आशा ही नहीं विश्वास भी है कि इस नए रास्ते पर चलने के लिए कई युवा प्रेरित होंगे ।’’

उन्हौने आगे कहा कि, ‘‘जब तक हम उन चोंटो पर मरहम नहीं लगाएँगे तब तक यह हिंसा की कडी चलती ही रहेगी।’’

उन्होंने आशा जताई की, ‘‘प्रत्येक हदय में कहीं न कहीं करूणा है और हमें हिंसा और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के इस खेल को यही छोडना होगा तभी हम सफल हो सकते हैं।’’

Kashmir meet - Press conference

दिलों का पिघलना तय था जब एक पूर्व आतंकवादी अब्दुल माजिद ने कहा कि, ‘‘युवाओं को अपनी बंदूकें फैंक कर शांति का मार्ग अपनाना चाहिये। हम यहाँ इसलिए आए हैं क्योंकि गुरूदेव बहुत ही बड़े व्यक्ति हैं और उन्हौने बहुत बडे़-बडे़ काम किये हैं। हमें आशा है कि हमें यहाँ हमारी समस्याओं का हल बातचीत से मिलेगा।’’

कार्यक्रम में गंदरबल के एजाज अहमद मीर ने कहा कि, ‘‘हम यहाँ बहुत सारी आशाएँ लेकर आए हैं और हमने यह उम्मीद भी नहीं की थी कि हम ऐसी जगह पर आ भी पाएँगे। हमने बहुत कुछ खोया है। हम यहाँ से देश से प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाना चाहते है।”

भिंडीपोरा के नसीर लोन ने कहा कि हमें कोई सुनता ही नहीं है और हमारे जैसे लोगों के लिए कुछ किया जाना चाहिये। इसलिए हम यहाँ आए हैं और गुरूदेव को भी हम यही कहना चाहते हैं।’’

एक अफसर की विधवा ने कहा कि, ‘‘हम किसी के भी विरोधी नहीं हैं। हमारा गुस्सा उन परिस्थितियों पर है जो कश्मीर को हिंसक बनाए हुए है। हमें आशा है कि गुरूदेव इसका हल निकालेंगे।’’

हम उन परिवारों के दर्द को भी महसूस करते हैं जो कश्मीर में ड्यूटी के दौरान मारे जा रहे हैं लेकिन हम भी उनके हाथों में पीड़ित हैं। हमें इसका अंत करना चाहिए। हम गुरुदेव की पहल की सराहना करते हैं ” यह मारे गए आतंकवादी के परिवार से कश्मीरी महिला ने शहीदों के परिवारों के साथ भावनात्मक क्षण साझा करते हुए कहा।

साथी महिला ने कहा कि, “हम महिलाओं का कोई राजनैतिक मकसद नहीं है इसलिए हम दिलों को जोड़ सकती हैं।”

फयाज अहमद जो बारामुला से हैं और हिंसा के मार्ग को गलत बताते हुए कहा कि “मैरे पिता को १९९९ में जलाया गया और मारा गया। हम चाहते हैं कि फिर से यह दोहराया नहीं जाय।”

एक पूर्व आतंकवादी गुलाम हुसैन कहते हैं, ‘‘दोनों ओर के लोग मारे जा रहे हैं चाहे वे सेना से हों या फिर दूसरी तरफ से। हम रातों को सो नहीं पाते हैं और दिन में भी बाहर नहीं जा सकते हैं। हम गुरूदेव के पास शांति और सहायता के लिए आए हैं।’’

Kashmir meet - families and leaders

वर्ष २००४ से कश्मीर में आर्ट ऑफ लिविंग कार्य कर रहा है और वहाँ के कार्यक्रम निर्देशक संजय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि ’’ पिछले दशक में हमने कथित पाकिस्तानी लीडर्स, स्टोन प्लैटर्स, सूफी संत, बुद्धिजीवियों और समस्त हितग्राहियों से लगातार संपर्क रखा है। विवाद का निपटान और एक पुल की तरह कार्य करना हमने इस कश्मीर की घाटि में जारी रखा है।’’

इसके अलावा घाटी के कई प्रतिनिधियों ने गुरुदेव से मुलाकात की और घाटी में विश्वास और शांति के पुनर्निर्माण के लिए हस्तक्षेप की मांग की। इनमें मारे गए आतंकवादियों और शहीदों के परिवारों के सदस्य शामिल हैं। हिज़्बुल मुजाहिदीन के नेता बुरहान वाणी के पिता मुजफ्फर वाणी ने पिछले साल बंगलुरु के आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में गुरुदेव से मुलाकात की थी।

विदित है कि आर्ट ऑफ लिविंग २००४ से कश्मीर में आतंक प्रभावितों को आघात नियंत्रण, बातचीत, जैलों में तनाव प्रबंधन, सेना में तनाव प्रबंधन और युवाओं को संस्कारित करने जैसे कार्यों को अमली जामा पहना रहा है।

Kashmir meet - Leaders and citizen from around the world attended

गुरुदेव विरोधी पार्टियों को सुलह करने के लिए कोई अजनबी नहीं है। उन्होंने कोलम्बिया के विद्रोही समूह फार्क (FARC); के क्रांतिकारी सशस्त्र बल के नेताओं) को समझकर २०१५ में कोलंबिया में भूमिका निभाई जो बातचीत के लिए वैश्विक दबाव तक अहिंसा के गांधीवादी सिद्धांत अपनाने के लिए पहुंच रहे थे। उनके सुलह के प्रयासों का समापन न केवल विद्रोही समूह (जो पांच दशकों से छापामार युद्ध लड़ रहा था, जिसने २२०,००० से अधिक जाने ली है) के सरकार के साथ शांति संधि पर हस्ताक्षर में हुआ, लेकिन इसके साथ संघर्ष के पीड़ितों से माफी मांगने के लिए भी वे आगे आए।

इसी तरह, गुरुदेव ने कोसोवो के पूर्व यूगोस्लावियन एन्क्लेव में हस्तक्षेप किया, ताकि सुलह और शांति की बहाली की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जा सके और युद्ध पीड़ितों को अपने जीवन को पुनः प्राप्त करने में मदद मिल सके।


भाषांतरित ट्वीट –

Mehbooba Mufti –
श्री श्री द्वारा यह सकारात्मक पहल। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह सत्य और सामंजस्य की प्रक्रिया को शुरुआत हुई है।

इस तरह के कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के लोगों की पीड़ा को समझने के लिए जरूरी हैं। जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को अलग-थलग कर दिया है वह आपसी अविश्वास और संदेह की दीवारों को खत्म करने के लिए, देश के बाकी हिस्सों में नागरिक समाज को और अधिक काम करना पड़ेगा।


@SriSri
बंगलौर आश्रम में पैगाम-ए-मोहब्बत कार्यक्रम के दौरान सुलह और माफी का भावपूर्ण क्षण जहाँ मारे गए उग्रवादियों के १०० परिवार और शहीद सैनिकों के ४० परिवार मंच पर एक साथ आये और कश्मीर के युवाओं को अहिंसा के मार्ग पर चलने का स्पष्ट आवाहन किया गया।


@BangaloreAshram
आतंकवाद फैलाने के लिए साहस की आवश्यकता नहीं है, शांति स्थापित करने के लिए साहस की आवश्यकता है। शांति में प्रगति के लिए शक्ति की आवश्यकता होती है। – गुरुदेव श्री श्री #SriSriHealingHearts


@ArtOfLiving
कई आलोचक हैं, और हमें उन सभी को सुनना चाहिए। हालाँकि, घाटी में शांति और मानवता लाने के लिए हमारी निष्ठा अटल होनी चाहिए। – गुरुदेव श्री श्री #SriSriHealingHearts


#SriSriHealingHearts

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English