श्री श्री से लेटिन अमेरिका में शांति बनाने के लिए अनेक उम्मीदें | Latin America Looks To Gurudev For Peace
शांति की पहल | Published: | 2 min read
दक्षिण और मध्य अमेरिका में दुनिया के सबसे हिंसक क्षेत्रों में शांति स्थापित करने के उनके चल रहे प्रयासों के तहत गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने लैटिन अमेरिका के आठ देशों के 13 शहरों की यात्रा की।
यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English
मेक्सिको की जेल, ब्राजील की पुलिस, नशे के आदी लोग, सिनेटर्स, व्यवसायीयों में शांति का प्रसार।
बेंगलुरु दिसम्बर १९: आर्ट आॅफ लिविंग के प्रणेता और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर जी ने पिछले दिनों लेटिन अमेरिकी ८ देशों के लगभग १३ शहरों की यात्रा की। ये वे देश हैं जो विश्व के सबसे अधिक हिंसक देशों में शामिल हैं और यहाँ लगातार हिंसा होती ही रहती है। विश्व के प्रमुख प्रकाशकों, जिनमें पेरिस से प्रकाशित होने वाला ‘ले मोंडे’ ने इन कार्यों को अद्भुत और अविस्मरणीय बताया है और लिखा है कि ऐसे क्षेत्रों में यह कार्य सचमुच महान है जहाँ कोई झाकना भी नहीं चाहता है।
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी को कल्चरल पैलेस के “चेंज द रोज़ ऑफ़ पीस” इवेंट में, जो ग्वाटेमाला शहर में मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर द्वारा पनामा में मिराफ्लोरेस लॉक्स (पनामा नहर द्वार) खोलने का सबसे बड़ा सम्मान देने हेतु आमंत्रित किया गया। उन्हे वहाँ लीडर के रूप में नामित किया गया जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु मानसिकता पर प्रभाव डाल रहें है।
ग्वाटेमाला की सांस्कृतिक जगह में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘चेंज द रोज़ ऑफ पीस’ कार्यक्रम में पनामा के गेट श्री श्री के सम्मान में खोले गए। यह सम्मान पहले सिर्फ शांतिदूत मदर टेरेसा और पोप को मिला था।
पनामा दुनिया के अजूबों में से एक है। पनामा ने प्रशांत और अटलांटिक महासागर के बीच एक नहर बनाया है। इसी तरह संस्कृतियों और व्यक्तियों के बीच एक नहर बनाने की जरूरत है।
श्री श्री और पोप ऐसे दो ही आध्यात्मिक व्यक्ति हैं जिनके सम्मान में पनामा नहर के गेट खोले गए हैं। उन्हें पनामा के माननीय अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया और उन्हें ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक अवार्ड दिया गया।
गुरुदेव को ग्वाटेमाला सिटी के मेयर द्वारा ग्वाटेमाला सिटी के प्रतिष्ठित आगंतुक, होने के लिए एक प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जा रहा है। अल्वारो आरज़ू
गुरुदेव को शांति शांति दूत पुरस्कार के प्रस्तुत किया जा रहा है, यह पुरस्कार राज्य द्वारा अब तक केवल तीन लोगों को प्रस्तुत किया गया है।
मेक्सिको के सबसे हिंसक राज्यों में से एक गुएरेरा में, उनका स्वागत गवर्नर हेक्टर एस्टुडिलो द्वारा बड़े पैमाने पर सार्वजनिक तौर पर किया गया। राज्यपाल ने उन्हें शांति दूत पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री श्री अभी तक तीसरे व्यक्ति हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है।
इनमें से कई देशों के भारतीय दूतावास द्वारा श्री श्री का भव्य स्वागत किया गया। श्री श्री के कार्यक्रमों ने भारत ही नहीं लेकिन विश्व के कई देशों के बदलाव में भुमिका निभाई है, इसमें सीरिया और इराक जैसे देश भी शामिल हैं।
मेक्सिको-गुरुदेव मैक्सिको सिटी की दूसरी सबसे बड़ी जेल के कैदियों को संबोधित करते हैं, रिक्स्लोरियो वरोनिल नॉर्ट
मेक्सिको में श्री श्री ने सर्वांगीण और आधारभूत व्यूरचना के लिए ज़ोर दिया ताकि क्षेत्र की नशे में डूबी पीढ़ी को बचाया जा सके और हिंसा पर लगाम लगाई जा सके। उन्होेंने मेक्सिको की दो सबसे बडी जेलों संता मर्टा एक्टिटला और रिक्लूसोरियो वरोनिल का भी दौरा किया जिनमें हजारों खूंखार कैदी बंद हैं। इन जैलों में आर्ट ऑफ लिविंग के कैदियों की पुर्नस्थापना कार्यक्रमों के बाद हिंसा कम हुई है।
मेक्सिको में गुएरेरा के गर्वनर हेक्टर अस्टूडिलो ने श्री श्री से अपील की वे उनके राज्य में भी हो रहे हिंसा, रक्तक्रांति को रोकने में मदद करें। वहाँ औसतन ६ लोग इस हिंसा में मारे जाते हैं।
श्री श्री के द्वारा आठ देशों की २० दिवसीय लेटिन अमेरिकी देशों की यात्रा की गई। इन देशों में कोलम्बिया, मेक्सिको, अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला, निकारागुआ, पनामा, कोस्टारिका और ब्राजील शामिल थे। शांति निर्माण में उनके समग्र दृष्टिकोण के लिए गहरी प्रतिध्वनि प्रदर्शित करते हुए प्रत्येक देश के प्रमुखों, चिंतकों, विचारकों, नीति विशेशज्ञों, व्यापारियों के द्वारा शांति के दूत के रूप में अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
ब्राजील- हजारों गुरुदेव के साथ साल्वाडोर, ब्राजील में ध्यान करते हुए
उनके अल साल्वाडोर, ग्वाटेमाला, निकारागुआ, पनामा कोस्टारिका और ब्राजील में हुए कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
यहाँ पर इस दौरे की कुछ खास पक्षों को दिया जा रहा है :
- कोलम्बिया के युद्ध प्रभावित काली में एक सांत्वना भाषण दिया। इस कार्यक्रम में नोबल पुरस्कार विजेता राष्ट्र्पति जुआन मैनुएल सांतोस भी उपस्थित थे। वहाँ पर भी कई हितग्रहियो से मिलें। आध्यात्मिक नेता ने बोलिवर स्क्वायर में कोलंबियाई संसद के बाहर एक बड़े ध्यान कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जहां प्रसिद्ध लैटिन अमेरिकी बैंड अटेरसापेलोदास (Aterciapelodas) संस्कृत जप और ध्यान में शामिल हुए।
- कोस्टारिका में राष्ट्र्पति गुलिरमो सोलिस के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत आर्ट ऑफ लिविंग अहिंसा और शांति के लिए कार्य करेगा।
- पनामा में उन्होंने उप-राष्ट्रपति इसाबेल दे संत मालो दे अल्वाराडो के साथ शांति-संधि व हिंसा को जड़ से खत्म करने के ऊपर बात-चीत की।
- ब्राज़ील के दौरे के दौरान, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने अनेक प्रमुख नेताओं से बात-चीत की, जिनमे से ब्राज़ील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर, शिक्षा मंत्री, मेंडोंका फिल्हो, स्वस्थ मंत्री और ह्यूमन राइट्स कमिशन के राष्ट्रपति पाद्रे जाओ शामिल हैं। ब्राजील के बाहिया के ३२००० पुलिस के लिए आर्ट ऑफ लिविंग तनाव प्रबंधन पर कार्य करेगा और इस पर श्री श्री ने सरकार के साथ एक महत्वपुर्ण संधि पर हस्ताक्षर किये।
- सैन सल्वाडोर ने उन्हें शांति और मानवीय कार्यों में योगदान के लिए सम्मानित किया।
- ३ हप्तों की लैटिन अमेरिका की यात्रा रियो दे जेनेरो में एक बृहद ध्यान और संगीत का कार्यक्रम के साथ सम्पूर्ण हुई। जिसमें 15000 लोगों ने हिस्सा लिया।
२९ नवंबर से १९ दिसंबर तक श्री श्री ने कई शहरों में स्वयंसेवी अभियान चलाए और लोगों से समाज की सेवा में प्रतिदिन एक घंटा लगाने का आग्रह किया। इन परियोजनाओं द्वारा महिलाओं की सुरक्षा में सुधार, भ्रष्टाचार से लड़ने और एक दूसरों के बीच अपराध को कम करने के क्षेत्रों में अभियान शुरू किये जायेंगे।
कैली-गुरुदेव की मुलाकात जोशुआ मित्त्रोती, कोलम्बियाई एजेंसी के निदेशक के लिए सुलह और हेनरी अकोस्टा, कैली में शांति प्रक्रिया मध्यस्थ से हुई।
ब्राज़ील- गुरुदेव ने बाहिया, ब्राज़ील के गवर्नर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। रुई कोस्टा पुलिस अधिकारियों और पब्लिक स्कूलों के लिए आर्ट ऑफ लविंग कार्यक्रमों का विस्तार करेंगे।
आर्ट ऑफ लिविंग पिछले 18 वर्षो से साउथ अमेरिका के देशों में कार्य कर रही है। यात्रा के दौरान श्री श्री ने जेल अधिकारियों, पब्लिक स्कूलों के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग के कार्यक्रमों का विस्तार करने, झुग्गी के बच्चों के पुनर्वास और नशामुक्ति कार्यक्रमों के लिए समझौते किए।
Concluded the Latin American tour in Rio de Janeiro with huge enthusiasm! Started Volunteer for a Better Brazil & four new centres in Rio! pic.twitter.com/5ByhpcPX1H
— Gurudev Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) December 18, 2016
भाषांतरित ट्वीट
बड़े उत्साह के साथ रियो डी जनेरियो में लैटिन अमेरिकी दौरे का समापन किया! “बेहतर ब्राजील के स्वयंसेवक” उपक्रम और रियो में चार नए केंद्रों को शुरू किया!
यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English