नागरिकता (संशोधन) विधेयक - शांति की अपील | CAB (Citizenship Amendment Bill) - Appeal for peace

शांति की पहल | Published: | 1 min read


नागरिकता (संशोधन) विधेयक - शांति की अपील | CAB (Citizenship Amendment Bill) - Appeal for peace  

मैं असम, उत्तरपूर्व और बंगाल के लोगों को अपनी चिंता शांतिपूर्ण तरीके से अभिव्यक्त करने की अपील करता हूं।

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

भारतीय नागरिक के रूप में, हमें हमारी चिंता अभिव्यक्त करने और अपने अधिकारों की मांग करने का अधिकार है। मैं असम, उत्तरपूर्व और बंगाल के लोगों को अपनी चिंता शांतिपूर्ण तरीके से अभिव्यक्त करने की अपील करता हूं। इसके लिए कानूनी संसाधन भी उपलब्ध हैं। कानून को अपने हाथों में ना लें।इस बात का ध्यान रखें कि लोगों को चोट ना पहुंचे और संपत्ति को नुक़सान ना हो।हमारा विरोध शांतिपूर्ण हो। इस मुद्दे पर बातचीत शुरू करने के रास्ते भी हैं। इन जगहों पर भय और तनाव उत्पन्न ना करें और अपनी ही संपत्ति को नुक़सान ना पहुंचाएं। मैं सभी धार्मिक और सामुदायिक नेताओं से अपील करता हूं कि लोगों को शांत रहने के लिए कहें। राष्ट्र की खातिर, यह समय है कि हम सबको एकसाथ आना चाहिए और इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कोई अप्रिय घटना न हो। असामाजिक तत्वों को इस स्थिति का फायदा ना उठाने दें।

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English