गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने कोलंबिया के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की | Gurudev meets top Colombian leaders

शांति की पहल | Published: | 2 min read


गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने कोलंबिया के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की | Gurudev meets top Colombian leaders  

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा किये गए पिछले सफल दौरों के बाद, फार्क (FARC) ने अहिंसा के मार्ग पर चलने का आश्वासन दिया है और इससे कोलंबिया में ऐतिहासिक शांति समझौते के प्रक्रिया को जोर मिला है, गुरुदेव कोलम्बियाई सरकार के निमंत्रण पर सुलह प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु कोलंबिया में वापस आ गए हैं।

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

सुलह प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कोलंबिया सरकार के निमंत्रण पर गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी कोलंबिया वापस आ गए हैं।

आर्ट ऑफ लिविंग गुरिल्लाओं (छापामारों) की पुनर्घटन प्रक्रिया में मदद करेगा।

दिसम्बर २, २०१६
बोगोटा, कोलंबिया

विश्व प्रख्यात, आध्यात्मिक व मानवीय गुरु गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने सेंट्रल व साउथ अमेरिका में पुनः शांति की स्थापना करने हेतु एक मिशन की शुरुआत की है। यह क्षेत्र, विश्व के सबसे खतरनाक क्षेत्रों में से माना जाता है, जहाँ पर नशे व आतंकवाद का बोलबाला है।

इस क्षेत्र के पिछले कुछ सफल दौरौं के दौरान फार्क ने अहिंसा का मार्ग अपनाया और कोलंबिया में ऐतिहासिक शांति संधि का भी आगमन हुआ। गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी को पुनः कोलंबिया की सरकार द्वारा शांति संधि को आगे बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया है।

(मार्को रुएदा) काली, कोलंबिया में पुनर्मिलन समारोह का उद्घाटन, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी व राष्ट्राध्यक्ष जुआन सांतोस द्वारा किया गया। इस समारोह के दौरान उनकी मुलाकात कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति और विरोधी पार्टी के मुख्य नेता, अल्वारो उरिबे से भी हुई। इस समारोह द्वारा उन्होंने ने विरोधी पार्टी से शांति संधि को आगे ले जाने पर भी वार्तालाप किया। इस समारोह से दौरान गुरुदेव की मुलाकात, जोशुआ मित्तरोति, डायरेक्टर कोलम्बियाई एजेंसी फॉर रेइंटेग्रटीओं और हेनरी अकोस्टा, कोलम्बियाई पीस प्रोसेस मीडिएटर से भी हुई जो इस शांति संधि में प्रमुख हितधारक हैं।

gurudev-delivered-the-inaugrual-address-at-reconciliacion-colombia

गुरुदेव ने रिकंसिलिएशन कोलंबिया में उद्घाटन के दौरान भाषण दिया।

रिकंसिलिएशन कांफ्रेंस के दौरान गुरुदेव ने अपने भाषण में कहा कि फार्क छापामारों को सरकार के साथ जुड़ना आव्यशक है, : “हर समाज में बदला लेने का एक झुकाव होता है-हमें इस भरोसे की कमी को पूरा करना होगा। इस कारणवश हमने क्षमा प्रक्रिया चलाई है। इस प्रक्रिया के बिना, आम नागरिक इन गुइरेल्ला छापामारों को उसी प्रकार से देखेंगे जैसे पहले (एक आम व्यक्ति की भांति) देखते थे। उनका यह जानना आव्यशक है कि फार्क के लोग भी समस्याओं से पीड़ित हैं।”

गुरिल्ला छापकारों के लिए अपने अभियान के बारे में बताते हुए गुरुदेव ने कहा, “हम उन्हें १००-३०० लोगों के समूह में प्रशिक्षण दे रहे हैं। योग, प्राणायाम व ध्यान द्वारा वह जीवन को बड़े नज़रिये से देख सकते हैं।”

gurudev-engages-with-the-audioence-at-reconciliation-colombia

गुरुदेव रिकंसिलिएशन कोलंबिया में श्रोताओं के साथ बातचीत करते हुए।

फार्क और कोलंबिया के बीच पहली शांति संधि के पश्चात, आर्ट ऑफ लिविंग, फार्क और पीड़ित आम लोगों को आमने-सामने लाकर, माफ़ी प्रक्रिया में लगा हुआ है। एक ऐसा देश जो आतंकवाद व युद्ध से पीड़ित है, उसमें ऐसा कुछ होना बहुत बड़ी बात है।

सरकार, विरोधी पार्टी के नेता, प्रमुख हितधारकों और आम जनता से मुलाकात द्वारा, उन्होंने चुनौतीपूर्ण शांति प्रक्रिया को देश में भरपूर प्रोत्साहन दिया है।

gurudev-led-a-meditation-at-bolivar-sq-outside-colombian-parliament-in-bogota
Gurudev led a meditation at Bolivar Sq outside Colombian Parliament in Bogota

गुरुदेव ने बोगोटा में कोलम्बियाई संसद के बाहर बोलिवर स्क्वेयर में एक ध्यान का नेतृत्व किया।

gurudev-met-joshua-mittroti-director-of-colombian-agency-for-reconciliation-_-henry-acosta-peace-process-mediator-in-cali

गुरुदेव की मुलाकात जोशुआ मितरोति, कोलम्बियाई पुनर्मिलन एजेंसी के निर्देशक, काली में हेनरी अकोस्टा, शांति प्रक्रिया मध्यस्थ से हुई।

उत्साह से परिपूर्ण जनता ने बोगोटा और काली में गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी का ज़ोर-शोर से स्वागत किया। संसद के बहार बोलिवर स्क्वेयर में एक ऐतिहासिक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जहाँ आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ के भाग लिया। लैटिन अमेरिका के प्रख्यात टर्कीऔपेलडॉ रॉक बैंड ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और श्री श्री के सम्मान में दो भजन भी गाए। विभिन्न लैटिन अमेरिकी अवार्ड के विजेता टर्कीऔपेलडॉ रॉक बैंड को कोलंबिया में आतंवाद व हिंसा को मिटाने के प्रयत्नों के लिए भी यूनाइटेड नेशन्स द्वारा सम्मानित किया गया है।

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar met with Former president Alvaro Uribe, leader of the opposite party in Colombia

गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने कोलम्बिया में प्रतिपक्ष पार्टी के नेता पूर्व राष्ट्रपति अलवारो उरीबे से मुलाकात की

Gurudev with Ricardo Santamaria, Director of the Reconciliation Fund

रिकोंसिलिएशन फंड के निर्देशक, रिकार्डो संतामरिया के साथ गुरुदेव

मेक्सिको में एक सार्वजानिक कार्यक्रम के पश्चात वे हिंसा से पीड़ित निकारागुआ और साल्वाडोर क्षेत्रों में जाएंगे। आर्ट ऑफ लिविंग ने पिछले एक दशक से मेक्सिको के विभिन्न क्षेत्रों में जेल के कैदियों व बाल-अपराधियों को सुधारने का अभियान चलाया हुआ है। वे देश के युवाओं को नशे और बन्दूक की लत से दूर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं। इन युवायों के साथ-साथ, हज़ारों जेल-गार्ड और अधीक्षकों को भी आर्ट ऑफ लिविंग के कोर्स द्वारा फायदा हुआ है। इन शांति पहलों को कानून निर्माताओं और आपराधिक विशेषज्ञों द्वारा भी प्रशंसा मिली है। मेक्सिको के दौरे में गुरुदेव सीनेट के प्रमुख नेताओं, प्रख्यात धार्मिक गुरु, नेता, उद्योगपति, ड्रग लॉर्ड और अपराधियों से भी मिलाना अपेक्षित है।

इस सेंट्रल और दक्षिण अमेरिका के १० देशों कि यात्रा में गुरुदेव मेक्सिको, एल साल्वाडोर, इक्वेडोर, निकारागुआ, कोस्टा रिका, ग्वाटेमाला, पनामा, ब्राज़ील और वेनेज़ुएला देशों की यात्रा करेंगे। इस दौरे के दौरान वे इक्वेडोर में कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े गुर्रीला छापामार ग्रुप एलन (ELN) से भी वार्तालाप के लिए पहल करेंगे। इतिहास में पहली बार एक हिंदुस्तानी दशकों से आतंकवाद, उतेजना, नशे से ग्रस्त और माफिया से जूझ रहे क्षेत्रों में पहल के लिए कुछ कार्य करेगा।

संबधित लेख –
कोलंबिया फार्क (FARC) शांति समझौते के लिए जनमत संग्रह | Referendum for Colombia FARC peace agreement
Gurudev ​invited to signing of FARC-Colombian government peace agreement
Colombian peace process gets a big boost
Breakthrough at the peace talks with FARC in Cuba
Colombia Hails Gurudev for Peace Work

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English