वेटिकन शहर में बच्चों के आत्म सम्मान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन | International conference on Child Dignity at Vatican City
नेतृत्व और नैतिकता | Published: | 1 min read
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने " प्रमोटिंग डिजिटल चाइल्ड डिग्निटी- फ्रॉम कांसेप्ट टू एक्शन (डिजिटल बाल सम्मान को बढ़ावा - विचार से क्रियान्वन तक)" पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन को सम्बोधित किया।
यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English
15 नवंबर, 2019
वेटिकन सिटी
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने ” प्रमोटिंग डिजिटल चाइल्ड डिग्निटी- फ्रॉम कांसेप्ट टू एक्शन (डिजिटल बाल सम्मान को बढ़ावा – विचार से क्रियान्वन तक)” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन को सम्बोधित किया। सम्मलेन में विश्वभर के धार्मिक नेता, विद्वान्, नीतिनिर्माता और तकनिकी उद्योग के विशेषज्ञ सभी ने मिलकर ऑनलाइन बाल शोषण को निपटने के तरीकों पर विचार विमर्श किया।
कार्डिनल परोलीन , स्वीडन की महारानी, माननीय शेख सैफ बिन ज़ायेद अल नाह्यान, यूनाइटेड अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर इसमें भाग लिया।
Addressed the international conference on Child Dignity at the Vatican. Cardinal Parolin, H M The Queen of Sweden & H H Sheikh Saif Bin Zayed Al Nahyan, Deputy PM of UAE & other dignitaries participated. pic.twitter.com/oLmQRAKAcD
— Gurudev Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) November 15, 2019
भाषांतरित ट्वीट
वेटिकन में चाइल्ड डिग्निटी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया। कार्डिनल पारोलिन, स्वीडन की महारानी और एचएई शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान, यूएई के डिप्टी पीएम और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English