वेटिकन शहर में बच्चों के आत्म सम्मान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन | International conference on Child Dignity at Vatican City

नेतृत्व और नैतिकता | Published: | 1 min read


वेटिकन शहर में बच्चों के आत्म सम्मान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन | International conference on Child Dignity at Vatican City  

गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने " प्रमोटिंग डिजिटल चाइल्ड डिग्निटी- फ्रॉम कांसेप्ट टू एक्शन (डिजिटल बाल सम्मान को बढ़ावा - विचार से क्रियान्वन तक)" पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन को सम्बोधित किया।

यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English

15 नवंबर, 2019
वेटिकन सिटी

गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने ” प्रमोटिंग डिजिटल चाइल्ड डिग्निटी- फ्रॉम कांसेप्ट टू एक्शन (डिजिटल बाल सम्मान को बढ़ावा – विचार से क्रियान्वन तक)” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन को सम्बोधित किया। सम्मलेन में विश्वभर के धार्मिक नेता, विद्वान्, नीतिनिर्माता और तकनिकी उद्योग के विशेषज्ञ सभी ने मिलकर ऑनलाइन बाल शोषण को निपटने के तरीकों पर विचार विमर्श किया।

कार्डिनल परोलीन , स्वीडन की महारानी, माननीय शेख सैफ बिन ज़ायेद अल नाह्यान, यूनाइटेड अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर इसमें भाग लिया।


भाषांतरित ट्वीट

वेटिकन में चाइल्ड डिग्निटी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया। कार्डिनल पारोलिन, स्वीडन की महारानी और एचएई शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान, यूएई के डिप्टी पीएम और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।


यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English