Elyments - भारत के माननीय उपराष्ट्रपति द्वारा लॉन्च किया गया सोशल मीडिया ऐप | Elyments - Social media app launched by Honorable Vice President of India
संस्कृति और समारोह | Published: | 1 min read
Elyments में विभिन्न सोशल मीडिया ऐप्स में पाए जाने वाले कॉन्टेक्ट, फ्रेंड एण्ड फॉलो की अवधारणा को एक एकल, एकीकृत ऐप में जोड़ा गया है। ऐप की विभिन्न विशेषताएं इसे ऐप इकोसिस्टम में सबसे आगे ला कर खड़ा कर देती हैं। वर्तमान में उपयोगकर्ता इसमें चैट एवं ऑडियो / वीडियो कॉल कर सकते हैं।
यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English
5 जुलाई, 2020
बैंगलुरु, भारत
भारत के माननीय उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने एक सोशल मीडिया सुपर ऐप Elyments लॉन्च किया। ऐप के लॉन्च को 147 देशों के 2.48 मिलियन से अधिक लोगों ने लाइव देखा। ऐप बनाने वालों ने Elyments की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला। इस महत्वपूर्ण अवसर पर दूर-दूर से शामिल होने आए विभिन्न क्षेत्रों की उल्लेखनीय हस्तियों ने इस ऐप को सोशल मीडिया के क्षेत्र में भारत का अगला बड़ा मील का पत्थर बताया।
ऐप का उद्घाटन करते समय माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने यह कहते हुए ऐप को राष्ट्र को समर्पित किया कि “नवाचार (इनोवेशन) आज सबसे ज्यादा प्रचलित शब्दों में से एक है जो एक ऐसे व्यवहारिक विकास रणनीति की बात करता है जिससे देश अपनी अंतर्निहित ताकत का ईष्टतम लाभ उठाने में सक्षम हो।” उन्होंने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “मुझे यह जान कर खुशी हो रही है कि 1080 युवा आईटी पेशेवर Elyments के नवाचार में शामिल हैं। इस तरह की पहल एक आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रति हमारी शक्ति का द्योतक है।”
Vice President @MVenkaiahNaidu urges every Indian to adopt the Atmanirbhar Bharat campaign. He launches indigenously made mobile app on the occasion of Guru Purnima.
https://t.co/bSH4GoYTH1
@VPSecretariat— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) July 5, 2020
भाषांतरित ट्वीट –
भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री माननीय वैंकेया नायडू @MenkaiahNaidu ने भारत का पहला सोशल मीडिया सुपर ऐप – Elyments लॉन्च किया। #ArtofLiving आर्ट ऑफ लिविंग के 1000 से अधिक स्वयंसेवकों की एक टीम द्वारा बनाए गए सुपर ऐप #Elyments को राष्ट्र को समर्पित किया गया।
India's first social media super app- Elyments launched by Shri @MVenkaiahNaidu, Honorable Vice President of India. #ElymentsSuperApp made by a team of more than 1000 volunteers of @ArtofLiving is dedicated to the nation.https://t.co/KShxrQAyPl pic.twitter.com/nUeUDXtkPy
— Gurudev Sri Sri Ravi Shankar (@SriSri) July 5, 2020
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी की प्रेरणा से सोशल मीडिया पर 500 मिलियन भारतीय उपयोगकर्ताओं के मजबूत आधार को एक पूर्णत: स्वदेशी विकल्प उपलब्ध कराने के प्रयोजन से इस ऐप का विकास किया गया है। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने टीम के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा, “मैं इस ऐप को बनाने वाली युवा टीम को बधाई देता हूँ। भारत के युवाओं में वह हिम्मत है कि वे असंभव के बारे में सोच कर उसे संभव बना सकते हैं। प्रौद्योगिकी अपने आप में अच्छी या बुरी नहीं होती, पर हमें इसका विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए। मानवता के बिना प्रौद्योगिकी एक आपदा के समान है। बेहतर संप्रेषणीयता कायम रखने, एक संवेदनशील समाज के साथ-साथ एक बेहतरीन संसार का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मानवतावाद और मानवता, प्रौद्योगिकी का एक अनिवार्य अंग होना चाहिए।‘’
इस आयोजन में प्रमुख गणमान्य अतिथियों के साथ इन्होंने भी भाग लिया –
- अयोध्या रामी रेड्डी, राज्यसभा सांसद;
- हेमा मालिनी, अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद;
- थिरु के. पंडियाराजन, तमिल राजभाषा मंत्री, तमिल संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री विभाग (तमिलनाडु सरकार);
- सुरेश प्रभु, पूर्व वाणिज्य और उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री;
- आर वी देशपांडे, पूर्व राजस्व मंत्री, कर्नाटक सरकार;
- एस वाई कुरैशी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त;
- आफताब अहमद खान, पूर्व आईपीएस अधिकारी;
- अशोक पी हिंदुजा, अध्यक्ष, हिंदुजा ग्रुप ऑफ कंपनीज (भारत);
- जी एम राव, संस्थापक अध्यक्ष, जीएम ग्रुप;
- रामोजी राव, प्रमुख, रामोजी ग्रुप;
- आनंद एल राय, हिंदी फिल्म निर्देशक और निर्माता; फकीर मोहम्मद इब्राहिम कलीफुल्ला, भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, अयोध्या मध्यस्थ समिति के अध्यक्ष।
“डिजाइन और डिफॉल्ट में ही गोपनीयता” ऐप की आधारशिला है और इसे विकसित करने वालों ने भारतीय साइबर स्पेस की संप्रभुता पर अत्यधिक ध्यान दिया है। इसके अलावा गोपनीयता मामलों के शीर्ष गोपनीयता सलाहकारों से भी इस संबंध में मार्गदर्शन लिया गया है। ऐप के यूएसपी में डेटा गोपनीयता पर ज्यादा जोर दिया गया है, जिसके तहत उपयोगकर्ताओं के डेटा को भारत में ही संग्रहीत किया जाएगा और बिना उपयोगकर्ता की स्पष्ट सहमति के किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं किया जाएगा।
Elyments ने दिखा दिया है कि भारतीय आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर भी एक स्लीक यूजर इंटरफेस और परफॉर्मेंस वाला विश्वस्तरीय ऐप लाने में सक्षम है। Elyments में विभिन्न सोशल मीडिया ऐप्स में पाए जाने वाले कॉन्टेक्ट, फ्रेंड एण्ड फॉलो की अवधारणा को एक एकल, एकीकृत ऐप में जोड़ा गया है। ऐप की विभिन्न विशेषताएं इसे ऐप इकोसिस्टम में सबसे आगे ला कर खड़ा कर देती हैं। वर्तमान में उपयोगकर्ता इसमें चैट एवं ऑडियो / वीडियो कॉल कर सकते हैं। एक दूसरे के पोस्ट को साझा एवं पसंद कर सकते हैं। इन्फ्लूएंसर को खोज कर उन्हें फॉलो कर सकते हैं और साथ ही गेम भी खेल सकते हैं। टीम आने वाले महीनों में इसमें ऑडियो / वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग कॉल, एलिमेंट्स पे के जरिए सुरक्षित भुगतान, स्थानीय भारतीय ब्रांडों और क्षेत्रीय वॉयस कमांड को बढ़ावा देने के लिए कूरेटेड कॉमर्स प्लेटफार्म जैसी सुविधाओं को जोड़ने के लिए भी तैयार है।
ऐप को iOS ऐप स्टोर एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह अंग्रेजी और स्पेनिश के अलावा 8 भारतीय भाषाओं – हिंदी, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और गुजराती में उपलब्ध है।
यह पृष्ठ इन भाषाओं में उपलब्ध है: English