ब्रुसेल्स के यूरोपीय संसद में अपने संबोधन के दौरान गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने ‘ध्यान से मध्यस्थता तक’ नामक कार्यक्रम में शांति पर आधारित अपने ध्यान प्रयोगों एवं अहिंसा पर आधारित अपने दृष्टिकोण के विषय में विचार साझा किया।
Ayodhya’s Ramjanmabhoomi-Babri Masjid imbroglio is one of India’s longest-running disputes with a history of over a century.
FARC और कोलम्बिया सरकार के साथ संवाद के दौरान गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने FARC कमांडर इवान मर्केज़ और कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान दुके से एक बार पुन: शांति स्थापित करने की अपील की।
वेनेज़ुएला में एक शांति प्रक्रिया के वार्ता के लिए आदरणीय श्री श्री के प्रयासों का स्वागत किया गया और राष्ट्रपति मादुरो, श्री जुआन गुएदो (राजनीतिक नेता और राष्ट्रीय असेंबली, वेनेजुएला के राष्ट्रपति) और विपक्षी नेताओं द्वारा इसकी सराहना की गई।
गुरुदेव श्री श्री ने 8 साल के अंतराल के बाद वेनेजुएला का दौरा किया। उन्होंने राष्ट्रपति मादुरो और उपराष्ट्रपति डेली रोड्रिग्ज के साथ शांति, संघर्ष समाधान और पर्यावरण पर अपने विचारों को साझा किया। उन्होंने देश में तनाव को हटाने और शांति लाने के लिए विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करने की इच्छा व्यक्त की है।