अंतर्राष्ट्रीय राजनयिक समुदाय में एक नया मुद्दा गर्मजोशी के साथ उठाया गया है। हमारे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राज्य सामान्य सभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का प्रस्ताव रखा, जिस का समर्थन अनेक क्षेत्रों से हुआ, कांग्रेस के बहुत से प्रतिनिधियों और राष्ट्रपति ओबामा ने भी योग में अपनी रुचि दिखाई है।
सार्वजनिक कार्यक्रमों में रस्में तथा शिष्टाचार विधियाँ आवश्यक रूप से सम्मिलित है। मनुष्य और समाज इनके बिना नहीं रह सकता। चाहे समारोह धार्मिक हो या धर्मनिरपेक्ष, शिष्टाचार विधियाँ मनुष्य समाज के लिए आवश्यक है। ऐसा कहा जाता है कि भारत में अभी भी औपनिवेशिक समय में चलाई गई शासकीय परंपराएं राजकीय कार्यक्रमों व समारोहों में अपनाई जाती है, निस्तेज हो चुकी इन शासकीय परम्पराओं को हटाने की आवश्यकता है। ऐसा ही एक कार्यक्रम था प्रधानमंत्री मोदी का शपथ ग्रहण समारोह।